#shivpal_Yadav #Samajwadi_Party #Azam_khan<br />एक तरफ ओपी राजभर की बीजेपी से नजदीकियों की चर्चा है तो दूसरी तरफ वो कह रहे हैं सपा में सब ठीक चल रहा है। शिवपाल साथ आएंगे और मिलकर बीजेपी को हराएंगे। वो ये भी कह रहे हैं कि आजम कहीं नहीं जा सकते। यूपी की राजनीति में लगातार आ रहे उतार चढ़ाव।